Tally Prime Classes (Introduction)

यहाँ पर हम सिखायेंगे step by step installation से लेकर एक व्यापार को tally software में कैसे accounting ,billing कर सकते है , यह course एक practical case study पर है , जहाँ हम छोटी छोटी समस्या या जरुरत को प्रशन और उद्धरण या solution के माध्यम से सिखायेंगे ,
tally सीखने के लिये जरुरी है की कम से कम एक हजार वाउचर की डाटा एन्ट्री करे ,तभी हमारी समझ टैली ,एकाउंटिंग या business में होने वाली परेशानी को समझ पायेंगे।
हम लगातार examples देते जायेंगे साथ में solutions भी ,ऐसा करने से ही tally अच्छी तरह सीख पायेंगे
Tally एक ERP Software है जिसे सिख कर हमे accounting का या व्यापार में होने वाले transaction का भी ज्ञान होता है जो आज के समय बहुत जरुरी है ,
और हम दूसरे सॉफ्टवेयर भी आसानी से चला सकते है।
आप चाहे किसी भी फील्ड (engineering ,maths ,science ,biology ,commerce ) से हो accounting , business transaction को कैसे record करते है आना चाहिए

NEXT