Introduction Page 2
एकाउंटिंग की जरूरत क्या है और टैली से एकाउंटिंग करने के फायदे
बिल बनाना ,टैक्स कितना जमा करना है , profit या loss कितना हो रहा है , लोगो का हिसाब करना , किससे कितना लेना है , किसको कितना देना है ,extra income या expense कहाँ हो रहे है , कितना माल या stock है , कौन से भाव में खरीदना बेचना है और भी व्यापार की बहुत से समस्या होती है जिसे हमे कंप्यूटर में रिकॉर्ड करना पड़ता है , tally में यह सभी और बहुत से वाउचर है जिन्हे हम आसानी से बना सकते है।
जिनको एकाउंट्स का ज्ञान नहीं है वह टैली से एकाउंट्स आसानी से सिख सकते है
क्योकि जब हम वाउचर एंट्री करते है , टैली ledger की प्रॉफिट लोस्स ,
बैलेंस शीट , स्टॉक समरी , टैक्स की देनदारी , कितना पैसा लेना और देना
है अपने आप बना लेता है , आपको सिर्फ एंट्री सही प्रकार से करते हुए
आनी चहिये
Tally installation / Backup / Restore is very easy in Tally
यदि कंप्यूटर ख़राब हो जाता है तो नये या दूसरे कंप्यूटर में आसानी से लाइसेंस को swap किया जा सकता है
Tally Products & Version – Tally Prime 2.0.1 Latest ,Tally ERP9(Old Version) Tally Single User, Multi User Tally Server 9 , Tally Developer ( for Customization)
टैली को हम कस्टमाइज कर सकते हे , जिससे की हम टैली सॉफ्टवेयर को SAP जैसे
भी इस्तेमाल कर सकते है , इसके लिए टैली की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है (TDL )
Tally Definition Language