Marg Book & Tally Prime which is the best software for Business

TALLY PRIME SALE BILL
MARG BOOK SALE BILL

Basic concept Tally और MARG का same ही है , जैसे ledger ,item बनाना

stock units बनाना

टैली में sale bill बनाने में tally दो option देता है Accounting और Item invoice , यानी जो व्यापारी
सिर्फ सर्विस में काम करते है उनको item की जरुरत नही होती वो accounting invoice में काम करते है और स्टॉक उनको नहीं दिखाई देता
इससे फायदा यह है की हम उन menu से समय बचा लेते है जिनकी हमें जरुरत नहीं होती।

Tally की सबसे खास बात यह है की जब हम व्यापर शरू करते है तब हमें बिल बनाना पेमेंट receipt की entry करना किस्से कितना लेना है और कितना देना है इसकी ही जरुरत होती है , हम चाहते है की screen पर उतने ही option दिखाई दे जितने की जरुरत हो , ऐसा सिर्फ टैली में ही मुमकिन है ,
बाद हम जरुरत के हिसाब से जो configuration को on करेंगे वो दिखाई देगा
जैसे की Discount ,Delivery Challan ,Quotation , TDS , Payroll , E-INVOICE , E -WAY BILL

Contact No show या hide करना

बिल cancel या hide करना
Bill को छोटे , बड़े पेज में प्रिंट करना

और टैली को tally programmer से customized भी करा सकते है।
सबसे बड़ी समस्या GST ,TDS filing की होती है जो टैली आसानी से manage कर लेता है
Tally का data आपके computer या laptop में ही रहता है ,टैली उसे अपने सर्वर पर नहीं लेता

Marg Book की बात करे तो यह online और offline दोनों available है , इसका सबसे ज्यादा उपयोग Pharmacy में होता है क्योकि यह inventory name यानि दवाइयों के नाम automatic ला कर देता जिससे spelling mistake कम होती है और marg दवाइयों के नाम update भी करता रहता है ,यही कारण है marg software medical line में सबसे ज्यादा उपयोग में आता है।
Marg से हम invoice directly watsapp कर सकते है
Marg में हमें invoice के format चार पांच तरह के मिलते है जो हमें बेहतर लगे उसे select कर सकते है
Margbook का online software का डाटा marg के सर्वर पर ही रहता है ,

Marg medical लाइन में अच्छा सॉफ्टवेयर है लेकिन हमे inventory ,accounting billing ,quotation , कच्चे में काम करना या आगे हमे अपने हिसाब से customization चाहिए तो Tally best है