पहले Tally Prime 2.1 में आपने देखा होगा क़ि यदि आप किसी Voucher को Delete करते हैं तो उसके बाद की Numbering Change हो जाती थी
लेकिन New Tally Prime 3.0 में यदि आप किसी Voucher को Delete करते हैं तो उसके बाद की Numbering Change नहीं होती वही रहती है
जैसा क़ि आप देख सकते हैं ये मेरे Sales के कुछ Voucher हैं इसमें से में 007/2019-20 को Delete करता हूँ
मेरे Voucher को Delete करने के बाद आप देखेंगे की 006/2019-20 के बाद आपको 008/2019-20 Voucher देखने को मिलेगा
आप अपने Delete किये हुए Voucher को दोबारा Use भी कर सकते हैं कैसे आइये देखते हैं
आप Vouchers में जाकर Sales पर जाइये उसके बाद आप देखेंगे की Right में आपको More Details का Option मिलेगा या तो आप उस पर Click कर सकते हैं या Ctrl + I Press कर सकते हैं
उसके बाद आपको Voucher No. Details पर जाना है और फिर Select Unused Voucher Nos. पर जाना है आप देखेंगे की जो Voucher आपने Delete किया था 007/2019-20 वो वहाँ आपको दिखेगा आप उसे Select करके उसको दोबारा Use कर सकते हैं